एक नहीं 100 FIR करना, लेकिन मैं केजरीवाल को छोड़ने वाला नही,नाक में डाल के रहूंगा नकेल- बग्गा: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर विवादित टिप्पणी देने के मामले में पंजाब पुलिस ने बीजेपी प्रवक्ता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ दर्ज की है FIR, आप कार्यकर्ता राम कुमार झा ने ट्वीट कर दी इसकी जानकारी, फिल्म द कश्मीर फाइल्स को दिल्ली में टैक्स फ्री करने को लेकर सीएम केजरीवाल के बयान पर तेजेंदर पाल बग्गा ने कर दी थी विवादित टिप्पणी, हालांकि अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने पर तेजेंदर पाल बग्गा ने ट्विट कर फिर दी विवादित टिप्पणी, बग्गा ने लिखा- एक नही 100 FIR करना, लेकिन केजरीवाल अगर कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार को बोलेगा झूठा तो मैं बोलूंगा, अगर केजरीवाल कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार पर लगाएगा ठहाके तो मै बोलूंगा, चाहे उसके लिए मुझे जो अंजाम भुगतना पड़े, मैं तैयार हूं, मै केजरीवाल को छोड़ने नही वाला, नाक में नकेल डाल के रहूंगा केजरीवाल के
RELATED ARTICLES