निवेदन नहीं निर्देश, बीजेपी विधायकों से बोले स्पीकर जोशी- लौटाए हुए आईफोन वापस लें और उपयोग में लें: गहलोत सरकार द्वारा सभी विधायकों को आईफोन दिए जाने का मामला, 23 फरवरी को प्रदेश का बजट पेश करने वाले दिन सभी विधायकों को इस बार आईफोन किए गए थे गिफ्ट, लेकिन बीजेपी विधायक दल के आईफोन वापस लौटाने के फैसले के बाद ज्यादातर बीजेपी विधायकों ने इन्हें वापस लौटा दिया था विधानसभा को, आईफोन लौटाने वाले बीजेपी विधायकों को सोमवार को स्पीकर सीपी जोशी ने इन्हें वापस लेकर उपयोग में लेने के दिए निर्देश, स्पीकर सीपी जोशी ने कहा- सरकार हर बजट में गिफ्ट के तौर पर विधायकों को देती है बैग, इस बार विधानसभा के कहने पर विधायकों को दिए गए थे आईफोन, ताकि आईटी का बेहतर उपयोग करके देख सकें बजट और दूसरी सामग्री, इन आईफोन का उपयोग होना जरूरी है, तभी उस पैसे का होगा सदुपयोग, पहले मैं निवेदन करना चाहता था, लेकिन आप निवेदन माने या न मानें, इसलिए मैं अब अध्यक्ष के नाते सबकी अनुमति से देता हूं यह निर्देश, कि भाजपा विधायक लौटाए हुए आईफोन विधानसभा से लें वापस और करें उनका उपयोग, प्रभावशाली ढंग से आईटी का उपयोग विधायी कामकाज में हो, इसीलिए विधायकों को आईफोन देने का किया था फैसला

img 20220328 wa0213
img 20220328 wa0213
Google search engine

Leave a Reply