हिंदू-मुस्लिम नहीं पूरा हिंदुस्तान है खतरे में, लोकसभा चुनाव में बीजेपी का कर देंगे सूपड़ा साफ- बनर्जी: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दिया बड़ा बयान, बुधवार को अपने असम दौरे के दौरान गुवाहटी में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- ‘हम असम में आए हैं और बीजेपी की सरकार यहां से उखाड़कर फेंक देंगे, हम सब कांग्रेस छोड़कर आए हैं क्यों आए हैं, अगर आपको बीजेपी के साथ लड़ना है तो ट्विटर फेसबुक पर नहीं जमीन पर लड़ना होगा, सड़क पर लड़नी पड़ेगी लड़ाई, टीएमसी और कांग्रेस में ये फर्क है कि पिछले 8 साल से कांग्रेस बीजेपी के सामने हार रही है और टीएमसी बीजेपी को हरा रही है, अगले दो साल में हर बूथ पर होगा टीएमसी का कार्यकर्ता, 2024 लोकसभा चुनावों में 14 सीटों में से टीएमसी को मिलेंगी 10 सीटें, ये लोग कह रहे हैं कि हिंदू खतरे में हैं, मुस्लिम खतरे हैं… मैं कहता हूं धर्म का चश्मा उतारकर देखो पूरा हिंदुस्तान खतरे में है’
RELATED ARTICLES