जल्द जेल से बाहर आएंगे आजम खान लेकिन सरकार नहीं चाहती ऐसा, उनके साथ होगा न्याय- अखिलेश: हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी सपा विधायक एवं दिग्गज नेता आजम खान को नहीं मिली रिहाई, जमानत से ठीक पहले आजम के खिलाफ एक और नया मुकदमा हो चूका है दर्ज, वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजम खान के जेल से बाहर आने की जताई उम्मीद, बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए बोले अखिलेश- ‘मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में बहस पूरी हो चुकी है, बहुत जल्द आजम खान आएंगे बाहर, सरकार की लगातार कोशिश रही है कि उन पर इतना दबाव हो कि आजम खान नहीं निकल पाएं जेल से बाहर, लेकिन हमें उम्मीद है कि उनके साथ होगा न्याय,’ वहीं इस मामले में सुनवाई करते हुए SC की सख्त टिप्पणी आई सामने, कहा- ‘ये बन गया है एक ट्रेंड, एक ही आदमी पर दर्ज हुए हैं 89 मुकदमे, और जब एक केस में जमानत मिलती है तो एक नया केस आ जाता है सामने, ये कैसे हो रहा है?’