राहुल के स्वागत में नही रहे कोई कोर कसर, इसलिए अकारण काटे जा रहे हरे पेड़, आखिर क्यों?- पूनियां का सवाल

img 20221215 224348
img 20221215 224348

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की राजस्थान में जारी भारत जोड़ो यात्रा का गुरुवार को रहा 11वां दिन, दौसा जिले से गुजर रही राहुल की यात्रा बांदीकुई होते हुए पहुंचेगी अलवर, जहां सबसे ज्यादा दिनों तक चलेगी भारत जोड़ो यात्रा, वहीं राहुल की यात्रा को सुगम और सफल बनाने के लिए रास्ते के हरे पेड़ों को काटने का मामला आया है सामने, ऐसे में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां जो कि राहुल की राजस्थान यात्रा के दौरान हर दिन एक सवाल करने की अपनी घोषणा पर हैं कायम, तो पूनियां ने यात्रा के 11वें दिन राहुल से पेड़ों की कटाई को लेकर पूछा 11वां सवाल, कहा- बहुत ही इवेंट के तौर पर अलंकृत होकर चल रही है आपकी यात्रा, किस तरीके से मनोरंजन भी है बेशुमार और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग भी है भरमार, कांग्रेस शासन में राजस्थान जहां एक तरफ सड़कों में खड्डे या खड्डे में सड़क की कहानी करता है बयां, लेकिन आपके स्वागत में कोई कोर कसर नहीं रहे, इसलिए हरे पेड़ों को भी नहीं बख्शा जा रहा, आप जहां से गुजरेंगे अलवर से बसवा के रास्ते उस रास्ते के 15 फीट दूर के रास्ते के किनारे के हरे पेड़ों को काट दिया गया अकारण ही, ऐसे में मेरा जो 11वां सवाल है वह यह है कि राजस्थान की सरकार वन और पर्यावरण के संरक्षण के लिए कब चेतेगी? क्योंकि एक तरफ तो राजस्थान में 2 दर्जन से अधिक बाघ हो गए हैं गायब, जिनको देखने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं सैलानी, आज तक उनका राजस्थान की सरकार ने कोई नहीं लिया संज्ञान और वन क्षेत्र में जो अवैध कटाई होती है उस पर कब लगाएंगे रोक?

Google search engine