…राजनीति में किसी का अब ‘एतबार’ ना रहा- RPN सिंह के कांग्रेस छोड़ने पर आचार्य प्रमोद का ट्वीट: कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह मंगलवार को बीजेपी में हुए शामिल, उत्तरप्रदेश के कांग्रेस नेता और संत आचार्य प्रमोद ने कसा तंज- ‘दोस्त दोस्त ना रहा “प्यार-प्यार” ना रहा, राजनीति में किसी का अब “ऐतबार” ना रहा’, आचार्य ने एक अन्य ट्वीट में जताई है चिंता भी- ‘संकट के ‘समय’, जिनसे साथ देने की थी उम्मीद, एक एक कर के सभी छोड़ते जा रहे हैं साथ, आरपीएन सिंह के बाद अभी और कौन-कौन जायेंगे ये है बड़ा सवाल’, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के युवा तुर्क माने जाने वाले RPN सिंह ने कांग्रेस छोड़ आज ही थामा है भाजपा का दामन, इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की युवा टीम के साथी एक-एक कर छोड़ रहे हैं पार्टी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जतिन प्रसाद और सुष्मिता देव के बाद अब RPN सिंह ने भी छोड़ी कांग्रेस, सियासी गलियारों में है चर्चा एक के बाद एक युवा कांग्रेस दिग्गज छोड़ रहे हैं कांग्रेस और जो बचे हैं वो बताए जा रहे हैं नाराज, ऐसे में आचार्य का सवाल है जायज कि सिंह के बाद अभी और कौन-कौन जाएंगे?

'...अभी और कौन-कौन जायेंगे ये है बड़ा सवाल'
'...अभी और कौन-कौन जायेंगे ये है बड़ा सवाल'
Google search engine