RPN सिंह को लेकर कांग्रेस MLA का दावा- BJP से मिलीभगत कर गिराना चाहते थे झारखंड की सरकार: कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह मंगलवार को बीजेपी में हुए शामिल, कांग्रेस से इस्तीफा देकर कुछ ही घंटे के भीतर बीजेपी में हुए शामिल, आरपीएन सिंह के बीजेपी में शामिल होने के बाद झारखंड के कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद का ट्वीट- ‘पिछले एक साल से ज्यादा से बीजेपी के साथ सांठ-गांठ कर आरपीएन सिंह जी झारखंड की कांग्रेस-जेएमएम सरकार को अपदस्थ कराने की कर रहे थे कोशिश, पार्टी नेतृत्व को लगातार इस बारे में किया गया था आगाह, इनके बीजेपी में जाने से झारखंड का हर सच्चा कांग्रेसी है खुश’ आरपीएन सिंह थे झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी, झारखंड में फिलहाल झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन की है सरकार

'BJP से मिलीभगत कर सरकार गिराना चाहते थे RPN सिंह'
'BJP से मिलीभगत कर सरकार गिराना चाहते थे RPN सिंह'
Google search engine