AIMIM ने UP चुनाव के लिए जारी की 27 उम्मीदवारों की लिस्ट, 4 हिंदू प्रत्याशी भी उतारे मैदान में: AIMIM ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 27 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, इसमें पार्टी ने 4 हिंदू उम्मीदवारों को भी दिया टिकट, गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से पंडित मनमोहन झा, मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना सीट से भीम सिंह बालयान, मेरठ की हस्तिनापुर सीट से विनोद यादव और बाराबांकी में रामनगर सीट से विकास श्रीवास्तव लड़ेंगे चुनाव, यूपी में पार्टी प्रमुख शौकत अली ने कहा- ‘आने वाले समय में और भी हिंदू भाईयों को देंगे टिकट, हम धर्म के आधार पर नहीं देते टिकट, हमें कहा जाता है सांप्रदायिक, लेकिन सच यह है कि भाजपा वो पार्टी है जो मुस्लिमों को नहीं देती है टिकट’

AIMIM ने UP चुनाव के लिए जारी की 27 उम्मीदवारों की लिस्ट
AIMIM ने UP चुनाव के लिए जारी की 27 उम्मीदवारों की लिस्ट
Google search engine