केंद्र सरकार चाहे जितनी भी एजेंसी कर दे सक्रीय, हमारी सरकार किसी से नहीं डरती- खाचरियावास: REET पेपर लीक मामले में ED की एंट्री पर भड़के कांग्रेस नेता, राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘भुखमरी से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी लाती है तरह तरह के एजेंडे, अगर एक भी कांग्रेसी कार्यकर्ता को परेशान किया गया तो दिया जाएगा मुहतोड़ जवाब, केंद्र सरकार जितनी भी चाहे केंद्रीय एजेंसियों को कर दे सक्रीय, हमारी सरकार नहीं डरने वाली किसी भी एजेंसी से, कोई जल्लाद गर्दन काट सकता है तो वह भी ले आये बीजेपी, राजनीतिक दबाव में ED में दर्ज किया गया है मुकदमा, हमारे पीसीसी अध्यक्ष को बुलाएंगे तो हम देंगे जवाब, हम किसी से भाग नहीं रहे, कोई दर नहीं है हमें किसी से, हमारे नेताओं पर आरोप विधानसभा सत्र में फैल हो गए’

खाचरियावास के निशाने पर बीजेपी
खाचरियावास के निशाने पर बीजेपी

Leave a Reply