एक बार फिर UPA में शामिल होगी मुफ्ती की PDP! सोनिया के आवास पर हुई मुलाकात के बाद लगे कयास: एनडीए के विरोध में एक बार फिर UPA को मजबूती देने में जुटी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पिछले कई दिनों से अपने आवास पर पार्टी व अन्य दलों के साथ लगातार बैठकें कर रही हैं सोनिया गांधी, तीन दिन में दूसरी बार फिर आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई एक अहम बैठक, वहीं इस बैठक में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की मौजूदगी बनी चर्चा का विषय, दोनों सियासी दिग्गजों के बीच करीब 2 घंटे तक हुई मुलाकात, दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में होने लगी चर्चा, क्या एक बार फिर महबूबा मुफ्ती PDP को UPA में करेंगी शामिल? अगर हां तो करीब 14 साल बाद दोनों पार्टियां होंगी एक साथ

UPA में शामिल होगी मुफ्ती की PDP!
UPA में शामिल होगी मुफ्ती की PDP!

Leave a Reply