Politalks.News/OmPrakashRajbhar. हाल ही में हुए उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा गठबंधन को मिली करारी हार के बाद समीक्षा बैठकों दौर जारी है. इसी बीच विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल हुई सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने विधानसभा चुनाव 2022 की समीक्षा की और आगामी 8 महीने में सदस्यता अभियान चलाकर प्रदेश में 15 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य भी रखा. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, ‘अब भगवा मंदिर तक पहुंच गया है. महंगाई और बेरोजगारी से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सरकार अब बुलडोजर चलवा रही है.’ इसके साथ ही राजभर ने शिवपाल यादव के अखिलेश के साथ रिश्तों और बीजेपी के साथ जाने की सभी अटकलों को अफवाह बताया.
सोमवार को लखनऊ के रवींद्रालय में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश रजभर ने कार्यकारिणी और कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई. इस बैठक में पार्टी की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया. साथ ही राजभर ने संगठन को चार भागों में गठित करने का फैसला किया. इसके साथ ही प्रेमचंद कश्यप को यूपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है. बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने यादव परिवार में चाचा भतीजे के बीच चल रही खटपट को लेकर चर्चा की. राजभर ने कहा कि, ‘आखिर किस परिवार में लड़ाई नहीं होती है. हर परिवार में कुछ न कुछ होता रहता है. लेकिन अखिलेश और शिवपाल यादव के बीच सब ठीक है. उन दोनों के बीच किसी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं है. बिना वजह बाल की खाल निकाली जा रही है. बहुत जल्द शिवपाल यादव के साथ एक बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम किया जाएगा.’
यह भी पढ़े: दिल्ली हिंसा मामले में शुरू हुई सियासत, BJP पर AAP का पलटवार- राजधानी में है पॉलिटिकल पुलिसिंग
वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए ओपी राजभर ने कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी संविधान को नहीं मानती है.’ देश भर के कई राज्यों में हिंसा के बाद हुई बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर बीजेपी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि, ‘किस कोर्ट या किस सक्षम अधिकारी के आदेश से बिना किसी जांच के बुलडोजर चलाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने के लिए सरकार बुलडोजर चलवा रही है. अब देखो भगवा भी मस्जिद में पहुंच गया गया है.’
राजभर ने आगे कहा कि, ‘बीजेपी बजरंगबली को लेकर लगातार इतनी बयानबाजी क्यों कर रही है भाई, क्या बजरंगबली मस्जिद में चले गए हैं? भाजपा अगर बजरंगी की बात करेंगे तो हम भोलेनाथ की बात करेंगे और दोनों तरफ से मुकाबला बराबर का है.’ वहीं लखीमपुर खीरी मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा टेनी की जमानत याचिका रद्द करने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. राजभर ने कहा कि, ‘आशीष मिश्रा मोनू मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसले का हम स्वागत करते हैं. अब आशीष के पिता अजय मिश्रा टेनी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.’ राजभर ने आगे कहा कि, ‘अगर पांच लाख वोट अधिक मिला होता, तो आज हमारी प्रदेश में सरकार बनी होती.’
यह भी पढ़े: बीजेपी बताए, हिंदू-मुस्लिम के नाम पर झगड़े करवाकर चुनाव जीतना ही सबकुछ है क्या?- सीएम गहलोत
बैठक को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि, ‘हमें आगामी 8 महीने में सदस्यता अभियान चलाकर प्रदेश में 15 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. हमारी पार्टी का मुख्य मकसद प्रदेशवासियों को बढ़ती महंगाई से निजात दिलाना, गरीबों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराना, घरेलू बिजली बिल को माफ कराना, कानून व्यवस्था को सही कराना, यूपी को भय मुक्त कराकर सबके साथ न्याय कराना, यूपी को चार भागों में बांटना, किसानों की फसल का उचित मूल्य दिलाना, पिछड़े, वंचित छात्रों को शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृति दिलाना और सभी को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराना है.’