नीतीश कुमार के निर्णय ने किया है BJP को तमाचा मारने का काम- सोनिया से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी: बिहार में बड़े सत्ता परिवर्तन के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को महागठबंधन के नेताओं से की मुलाकात, तेजस्वी ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, सीताराम येचुरी, डी राजा से दिल्ली में की मुलाकात, सोनिया से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी- ‘गठबंधन के नेताओं से मुलाकात के दौरान सभी ने हमें दी बधाई, महागठबंधन की ये सरकार चलेगी मजबूती से क्योंकि ये है जनता की सरकार, नीतीश कुमार के निर्णय ने किया है बीजेपी को तमाचा मारने का काम, इसके लिए मैं मुख्यमंत्री और सोनिया गांधी को देता हूं धन्यवाद, मेरे पिता लालू यादव को भी देता हूं धन्यवाद कि उन्होंने ताउम्र लड़ी गरीबों के लिए लड़ाई, बीजेपी का काम है, जो डरेगा उसको डराओ और जो बिकेगा उसको बिकवाओ, ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी संस्थाओं की हालात पुलिस से भी ज्यादा हो गई है खराब, जंगल राज तो केंद्र में है, जहां बीजेपी सांसद नहीं कर सकते चूं तक, बीजेपी वालों को हमने ला दिया है लाइन पर’

सोनिया से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी
सोनिया से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी

Leave a Reply