बेनीवाल ने जनसमस्याओं का किया निराकरण, अधिकारीयों को दिए निर्देश, परिजनों के संग मनाई राखी: संसद के मानसून सत्र के समाप्त होने के बाद नागौर पहुंचे सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने शुरू किया जनसुनवाई का दौर, शुक्रवार को आवास पर प्रदेशभर से आये आमजनों की समस्याओं को सुना बेनीवाल ने, मौके पर ही अधिकारीयों को निस्तारण के दिए निर्देश, सांसद की जन सुनवाई में पेंशन, विद्युत, सड़क सहित कई प्रकार की आई समस्या, वहीं जन सुनवाई में आए किसानों से सांसद बेनीवाल ने उनकी फसलों के बारे में भी ली जानकारी ली, जन सुनवाई में नागौर सहित कई जिलों के लोग व RLP के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भी हुए सम्मिलित, वहीं सांसद बेनीवाल ने गुरुवार देर शाम दिल्ली से आते समय कुचामन में स्थानीय लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ की कई मुद्दों पर चर्चा, अपने नागौर स्थित आवास पर ही सांसद बेनीवाल ने परिवार के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार, सांसद बेनीवाल ने अपनी बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाया और सांसद की पुत्री दिया ने भी अपने भाई आशुतोष के बांधा रक्षा सूत्र

बेनीवाल के आवास पर शुरू हुआ सुनवाई का दौर
बेनीवाल के आवास पर शुरू हुआ सुनवाई का दौर

Leave a Reply