बीमा भारती को नीतीश कुमार की दो टूक तो कार्तिकेय सिंह और लेसी सिंह को सौंपी नई जिम्मेदारी: बिहार में महागठबंधन सरकार का हो चूका है मंत्रिमंडल विस्तार, लेकिन ये मंत्रिमंडल बन गया है चर्चा का विषय, एक तरफ जहां लेसी सिंह को मंत्री बनाए जाने पर पार्टी विधायक बीमा भारती ने उठाए सवाल तो वहीं कार्तिकेय सिंह पर चल रहे अपहरण के केस को लेकर भी सियासत है गर्म, बीमा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेसी सिंह को मंत्री मंडल से हटाने का किया था अनुरोध और इस्तीफे देने की भी की थी पेशकश लेकिन सीएम नीतीश ने उन्हें दे दिया दो टूक जवाब, सीएम नीतीश ने कहा- ‘बीमा भारती भूल गईं कि उन्हें भी बनाया जा चुका है दो बार मंत्री, पार्टी उन्हें समझाएंगी, अगर नहीं मानीं तो वे जहां जाना चाहें वहां जा सकती हैं, कैबिनेट में होती है सीमित जगह,’ वहीं कार्तिकेय सिंह को लेकर जहां बीजेपी है नीतीश सरकार पर हमलवार तो वहीं सीएम नीतीश ने सिंह के साथ लेसी सिंह को भी दे दी है नई जिम्मेदारी, कार्तिक सिंह को शिवहर जिले का बनाया गया है प्रभारी मंत्री तो लेसी सिंह को मधुबनी की मिली है जिम्मेदारी

बीमा भारती को नीतीश कुमार की दो टूक
बीमा भारती को नीतीश कुमार की दो टूक

Leave a Reply