राजस्थान विश्वविद्यालय अध्यक्ष पद पर NSUI की रितु बराला को टक्कर देंगे नरेन्द्र यादव, ABVP ने की घोषणा: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रत्याशी की घोषणा के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी की अपने प्रत्याशी की घोषणा, ABVP से नरेन्द्र यादव होंगे राजस्थान विश्विद्यालय से छात्रसंघ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार, ABVP के राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा ने की नरेन्द्र यादव के नाम की घोषणा, इससे पहले NSUI ने गहलोत सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका और पायलट समर्थक माने जा रहे निर्मल चौधरी सहित अन्य दिग्गजों को दरकिनार करते हुए रितु बराला पर जताया विश्वास, तो अब ABVP की घोषणा से भी उम्मीद पाल रहे कई प्रत्याशियों को लगा है झटका, ऐसे में दोनों खेमों में अब बगावत की सताने लगी है चिंता, निर्मल चौधरी और निहारिका ने की निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा, तो वहीं ABVP के बागी अब करेंगे एलान, ऐसे में JNVU के बाद अब राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव भी हुए रोचक, आगामी 26 अगस्त को होंगे राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव, अगले दिन 27 अगस्त को घोषित होंगे परिणाम

रितु बारला v/s नरेंद्र यादव
रितु बारला v/s नरेंद्र यादवy

Leave a Reply