चुनाव आयोग की बेईमानी से हारे विधानसभा चुनाव, अब बिहार की तरह यूपी में भी जल्द होगा खेला- अखिलेश: साल की शुरुआत में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली हार को लेकर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- चुनाव आयोग की बेईमानी की वजह से विधानसभा चुनाव में हारी समाजवादी पार्टी, बड़ी संख्या में वोटर्स के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए, यही नहीं हाल ही में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मिली हार का जिम्मेदार भी अखिलेश ने इलेक्शन कमीशन को है ठहराया, कहा- सपा कार्यकर्ताओं को नहीं डालने दिया गया वोट, जबकि आजमगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं को जारी किए गए रेड कार्ड, उस वक्त चुनाव आयोग सो रहा था क्या? वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि देश में अब नहीं रह गया है कोई भी निष्पक्ष संस्थान, सरकार दबाव डालकर इन संस्थानों से करवा रही है अपने अनुसार काम, इसके साथ ही अखिलेश ने दावा किया कि बिहार की तरह यूपी में भी बीजेपी को लगेगा झटका, क्योंकि उसके सहयोगी दल नहीं हैं उससे खुश और भविष्य में वे इस सत्तारूढ़ पार्टी से तोड़ लेंगे नाता