बेनीवाल सहित RLP के सभी MLA व अन्य नेता 20 को जाएंगे सुराणा, पीड़ित परिवार को देंगे सांत्वना और…

आजादी के दशकों बाद इस प्रकार की घटनाएं लोकतांत्रिक व्यवस्था व सभ्य समाज के ऊपर खड़ा करती हैं सवालिया निशान, स्थानीय लोग और मेघवाल समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि पुलिस ने बालक का करवाया जबरन अंतिम संस्कार और लाठीचार्ज भी किया जिसके कारण पीड़ित परिवार के कई सदस्यों को चोटे भी आई, यह है बहुत दुःखद- बेनीवाल

20 अगस्त को बेनीवाल जाएंगे सुराणा
20 अगस्त को बेनीवाल जाएंगे सुराणा

Politalks.News/HanumanBeniwal. राजस्थान के जालौर में दलित छात्र के निधन से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. कथित तौर पर मटकी से पानी पीने से गुस्साए स्कूल संचालक द्वारा दलित छात्र की पिटाई के बाद इलाज के दौरान हुई मौत को लेकर विपक्ष प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर हमलावर है. वहीं इस घटना को लेकर मेघवाल समाज भी आक्रोशित है. ऐसे में गुरूवार को मेघवाल समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान सांसद बेनीवाल ने प्रतिनिधियों से कहा कि, ‘आजादी के दशकों बाद इस प्रकार की घटनाएं लोकतांत्रिक व्यवस्था व सभ्य समाज के ऊपर सवालिया निशान खड़ा करती है.’ इस दौरान सांसद बेनीवाल ने बताया कि वो अपनी पार्टी के विधायकों के साथ 20 अगस्त को सुराणा जाएंगे और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे.

गुरूवार को नागौर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के आवास पर मेघवाल समाज के सैकड़ों प्रतिनिधियों ने सांसद मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधियों ने विगत दिनों जालोर जिले के सायला थाना क्षेत्र के सुराणा गांव में एक निजी स्कूल में शिक्षक की पिटाई के कारण काल कवलित हुए दलित समाज के एक छात्र के परिजनों को न्याय दिलवाने की गुहार लगाई. ज्ञापन में मेघवाल समाज ने बताया कि, ‘इंद्र कुमार पुत्र देवाराम मेघवाल के द्वारा अध्ययन के दौरान सुराणा गांव में निजी संस्था के संस्था प्रधान द्वारा 20 जुलाई 2022 को इंद्र कुमार के साथ गंभीर मारपीट की गई.’ जिसके कारण इंद्र कुमार की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.’

यह भी पढ़े: जातीय समीकरणों में फंसा JNVU छात्रसंघ का चुनावी रण, ABVP व NSUI दोनों को बेनीवाल की दरकार

सांसद ने ज्ञापन लेकर मेघवाल समाज के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के दौरान कहा कि, ‘आजादी के दशकों बाद इस प्रकार की घटनाएं लोकतांत्रिक व्यवस्था व सभ्य समाज के ऊपर सवालिया निशान खड़ा करती है. स्थानीय लोग और मेघवाल समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि पुलिस ने बालक का जबरन अंतिम संस्कार करवाया और लाठीचार्ज भी किया जिसके कारण पीड़ित परिवार के कई सदस्यों को चोटे भी आई. यह बहुत दुःखद है.’

इस मामले को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मामले की जांच, मुआवजे, पीड़ित परिवार को सुरक्षा सहित अन्य मांगों से जुड़े ज्ञापन के बिंदुओं पर जल्द ही सक्षम स्तर पर चर्चा करके ठोस कार्यवाही करवाने का आश्वासन सभी को दिया. गौरतलब है की घटना संज्ञान में आते ही बेनीवाल ने तत्काल राजस्थान के पुलिस महानिदेशक और जालोर के जिला पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता भी की थी. यही नहीं सांसद बेनीवाल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग को भी सुराणा गांव भेजा. इस दौरान सांसद बेनीवाल के साथ RLP के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग भी सांसद के आवास पर मौजूद रहे. वहीं 20 अगस्त को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, पार्टी के तीनों विधायक पुखराज गर्ग, इंदिरा देवी बावरी व नारायण बेनीवाल तथा आर एल पी से निर्वाचित सभी प्रधान और नगरपालिका के चेयरमैन जालोर जिले के सुराणा गांव जायेंगे. जहां वो दिवगंत दलित बालक के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

यह भी पढ़े: गर्भवती बिलकिस बानो से गैंगरेप व 7 लोगों के हत्यारों को रिहा कर क्या संदेश देना चाहती है गुजरात सरकार?

मेघवाल समाज के प्रतिनिधिमंडल में आरएलपी के प्रदेश मंत्री अनिल बारूपाल, खींवसर के पूर्व प्रधान खींवसर व वर्तमान जिला परिषद सदस्य पुनाराम मेघवाल, आरएलपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वीसिंह मेघवंशी, नगर परिषद नागौर के पार्षद भजनसिंह, मेघवाल समाज विकास समिति के जिला उपाध्यक्ष एवं भारतीय दलित साहित्य अकादमी के जिला अध्यक्ष भीकाराम मेघवाल, मुंडवा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि बींजाराम हटिला, दांतीणा सरपंच श्रवणराम मेघवाल, अक्षय कुमार झटेरा, शंकरराम मेघवाल पापासनी, डुंगरराम मेघवाल बासनी, ओमाराम बारूपाल, छात्र नेता श्यामाराम मेघवाल, उम्मेदाराम मेघवाल दांतीणा, धनाराम अर्टवाल साडोकन, महेन्द्र पंवार चेनार, ओमप्रकाश मेघवाल चेनार, सहदेव मेघवाल बासनी सहित सैकड़ों लोग साथ थे. वहीं सांसद बेनीवाल ने अपने आवास पर नियमित जन सुनवाई की. सांसद की जन सुनवाई में पेयजल, सड़क, विद्युतीकरण जैसी कई समस्याएं सामने आई. जिस पर सांसद ने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निस्तारण करने के निर्देश दिए.

Leave a Reply