विधानसभा उपचुनाव में जीत मिलते ही गिरा देंगे नीतीश सरकार- लालू के बयान से गरमाई बिहार की सियासत: बिहार में रविवार को हुई लालू प्रसाद यादव की एंट्री के बाद और भी ज्यादा गर्म हुई बिहार की सियासत, लालू के बयानों ने नीतीश सरकार की बढ़ाई टेंशन, मीडिया समूह News18 से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद गिरा देंगे नीतीश सरकार, प्रदेश में सरकार गिराने का कर लिया गया है फॉर्मूला तैयार, चुनाव परिणाम आते ही सरकार में मचा दी जायेगी भगदड़, नीतीश कुमार जा चुके हैं फ्रस्टेशन में, जेडीयू कर रही है थेथरई, इससे नहीं मिलती जीत’, इससे पहले एकै मौकों पर लालू प्रसाद यादव कह चुके हैं नीतीश सरकार के विसर्जन की बात
RELATED ARTICLES