सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या पर निहंगों का कबूलनामा तो भाजपा ने किसान नेता को घेरा, यदि टिकैत ने…

सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या के बाद सियासत तेज, भाजपा के निशाने पर किसान नेता, अमित मालवीय ने दागे सवाल- 'बलात्कार, हत्या, वेश्यावृत्ति, हिंसा और अराजकता... किसान आंदोलन के नाम पर यह सब हुआ', टिकैत ने लखीमपुर मॉब लिंचिंग को सही नहीं ठहराया होता तो नहीं होती ये हत्या', इधर निहंगों का कबुलनामा- गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी पर काटा था हाथ, पंजाब के तरनतारन का रहने वाला था लखबीर, किसान मोर्चा ने निहंगों पर डाली सारी जिम्मेदारी

सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या पर निहंगों का कबूलनामा
सिंघु बॉर्डर पर युवक की हत्या पर निहंगों का कबूलनामा

Politalks.News/Delhi. सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों के मंच के पास ही बैरिकेडिंग पर शव टंगा मिलने को लेकर राजनीति तेज हो गई है. इस हत्या का ठीकरा भाजपा ने किसान नेता राकेश टिकैत के सिर फोड़ा है. हरियाणा के सोनीपत जिले के कुंडली में मिले इस शव को लेकर भाजपा के आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने कहा कि, ‘यदि राकेश टिकैत ने योगेंद्र यादव के बगल में बैठकर मॉब लिंचिंग को गलत न ठहराया होता तो यह हत्या न होती’. अमित मालवीय ने लिखा कि, ‘किसानों के नाम पर इस तरह की अराजकता फैला रहे लोगों के नाम उजागर किए जाने चाहिए’. हालांकि निहंगों ने इस हत्या का कबूलनामा कर लिया है. गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के चलते इस युवक की हत्या की हई है. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा के एक नेता ने इस हत्या के पीछे निहंगों का हाथ बताया है.

भाजपा आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने कहा, ‘बलात्कार, हत्या, वेश्यावृत्ति, हिंसा और अराजकता... किसान आंदोलन के नाम पर यह सब हुआ है. अब हरियाणा के कुंडली बॉर्डर पर युवक की बर्बर हत्या. आखिर हो क्या रहा है? किसान आंदोलन के नाम पर यह अराजकता करने वाले ये लोग कौन हैं जो किसानों को बदनाम कर रहे हैं?’

वहीं, बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी ट्वीट कर आंदोलनकारी किसानों पर सवाल उठाए हैं. भाटिया ने लिखा कि, ‘जो हमारे अपनों की नृशंस हत्या करे वो किसान कैसे? जो तिरंगे का अपमान करे वो किसान कैसे? जो बहनों का बलात्कार करे वो किसान कैसे? जो वर्दी को बोले “बक्कल उखाड़ दूंगा” वो किसान कैसे? जो आम जनता को तकलीफ दे वो किसान कैसे? जो देश की अखंडता पर प्रहार करे वो किसान कैसे?’

क्या है पूरा मामला
दरअसल, शुक्रवार सुबह 35 साल के एक युवक का शव सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेड से लटका मिला. युवक का शव आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास मिला. बताया जा रहा है कि गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के बाद किसी निहंग द्वारा इस युवक के हाथ काटा गया था. युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान हैं. इस शख्स की उम्र 35-36 साल बताई जा रही है. वह पंजाब के तरन तारन जिले के चीमा खुर्द का रहने वाला था. मृतक की पहचान लखबीर सिंह के तौर पर हुई है.

यह भी पढ़ें- कटारिया बोले- प्रताप और राम वाला बयान मुद्दा नहीं, धरियावद में जीतेंगे, वल्लभनगर में संशय

निहंगों पर लगा हत्या का आरोप
सिंघु बॉर्डर पर शख्स की हत्या करने का आरोप निहंग सिखों पर लगा है. संयुक्त किसान मोर्चा ने भी उन पर ही आरोप लगाए हैं. इसपर किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल का बयान भी आया है. बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि ‘इस घटना के पीछे निहंग हैं. उन्होंने इस बात को मान भी लिया है. निहंग सिख शुरुआत से हमारे लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं.’

संयुक्त किसान मोर्च का बयान
इस मामले पर संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि, ‘तरन तारन के रहने वाले एक शख्स की बर्बरता से हत्या का मामला सामने आया है. निहंग ग्रुप ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. निहंगों का कहना है कि शख्स ने सरबलोह ग्रंथ के संबंध में बेअदबी करने का प्रयास किया था. बताया जा रहा है कि लखबीर कुछ समय से निहंगों के उसी समूह के साथ कुछ समय से रह रहा था.

यह भी पढ़ें- धोखेबाज पशुपति ने तोड़ी पार्टी, मंत्री बनने के लिए किया सब तबाह, चिराग को लेकर मुझे ‘डर’- रीना

मरने से पहले युवक का वीडियो हुआ वायरल
सिंघु बोर्डर पर इस शख्स के मरने से पहले की वीडियो भी वायरल हुआ है. वीडियो में युवक खून से लथपथ पड़ा है. आस-पास में मौजूद लोग उसकी वीडियो बना रहे हैं. उस दौरान उससे पूछा जा रहा है कि, ‘तू कौन है और कहां से आया था. उसे कबूल करने के लिए कहा जा रहा है कि उसने बेअदबी की है, लेकिन वह कहता है कि सच्चे पातशाह गुरु तेग बहादुर निहंगों को मेरा वध करने की आज्ञा बख्शें और मुझे अपने चरणों में स्थान दो. मैं कबूल करता हूं. निहंगों ने मेरा हाथ काटा है’…इसके बाद वहां मौजूद लोग पूछते हैं, अपना नाम भी बता, कहां से आया है, किसने भेजा है. और तूने क्या करतूत की है.

Leave a Reply