अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत की खबर निकली झूठी, AIIMS ने की राजन के जिंदा होने की पुष्टि: अब से कुछ ही देर पहले देशभर के लगभग सभी बड़े मीडिया ने चलाई खबर, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना से मौत की खबर, लेकिन एम्स के जनसंपर्क अधिकारी बीएन आचार्य ने छोटा राजन की मौत की ख़बर से किया इनकार, आचार्य ने कहा- छोटा राजन का एम्स में चल रहा है इलाज और उनकी नहीं हुई है मौत, कुछ देर पहले सरकारी रेडियो ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) ने ये ट्वीट किया था कि छोटा राजन की हो गई है मौत, राजेंद्र निकलजे यानी छोटा राजन को कोरोना संक्रमण के कारण 26 अप्रैल को एम्स में कराया गया था भर्ती, वर्ष 2015 में इंडोनेशिया में गिरफ़्तारी के बाद से राजन को रखा गया था दिल्ली के तिहाड़ जेल में

don chhota rajan 73
don chhota rajan 73
Google search engine