सरकार की जनता के साथ गद्दारी है कोविड से भी बड़ी महामारी- लालू यादव के निशाने पर नीतीश सरकार: हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर निकले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव हुए राजनीति में सक्रिय, रविवार को आरजेडी विधायकों के साथ होने वाली वर्चुअल मीटिंग से पहले लालू ने लिया नीतीश सरकार को आड़े हाथ, लालू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर साधा निशाना, कहा- ‘सरकार की जनता के साथ गद्दारी है कोविड से भी बड़ी महामारी,’ इससे पहले बिहार में ऑक्सीजन और दवाइयों की कमी को लेकर लालू ने नीतीश कुमार को बताया था भाजपाई, लालू ने कहा था- ‘भाजपाई नीतीश के इस राज का कोई नामकरण नहीं करना, बिहार में ऑक्सीजन, वैक्सीन, इंजेक्शन, बेड की तो छोड़िए साधारण बुखार का दवा तक नहीं मिल रहा, मुख्यमंत्री इस पर कोई जवाब भी नहीं देगा का’