न छोटा न बड़ा कोविड ने किसी को नहीं छोड़ा, अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की हुई कोरोना से मौत: कोरोना वायरस से संक्रमित अंडरवर्ल्ड डॉन राजेंद्र निकलजे उर्फ छोटा राजन की हुई मौत, छोटा राजन को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कराया गया था भर्ती, 61 वर्षीय राजन 2015 में इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद अपनी गिरफ्तारी के बाद से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में था बंद, तिहाड़ जेल प्रशासन ने सोमवार को दिल्ली की एक सत्र अदालत को दी थी छोटा राजन के संक्रमित होने की जानकारी, छोटा राजन को कोविड संक्रमण से इलाज के लिए एम्स अस्पताल में कराया गया था भर्ती, जहां उसकी हालत बताई जा रही थी गम्भीर, ऑक्सीजन लेवल के लगातार गिरने के कारण आखिर शुक्रवार को राजन ने तोड़ दिया दम, जेल प्रशासन ने की डॉन छोटा राजन की मौत की पुष्टि

rajan 620x400
rajan 620x400
Google search engine