LIVE में रोईं नेहा, कहा- जितना ट्रोल करना है करो, UP में का बा-3 अब बाद में, पहले बेरोजगारों….: बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर इन दिनों UP में का बा और उसके बाद UP में का बा-2 गीत को लेकर है चर्चा में, 26 जनवरी को सोशल मीडिया लाइव में रोईं नेहा, सोशल मीडिया ट्रोलर्स को दी खुली चुनौती, बोलीं- ‘जितना ट्रोल करना है करो, मैंने पहले भी बेरोजगारों पर गाया है गीत, लेकिन मुझे प्रोफेसर की रखैल तक कहा गया, मुझे बहुत बुरा लगा, मैं रो नहीं रही हूं, मैं ईमानदारी से गाती हूं इसलिए लगता है बुरा, हम करते हैं मेहनत, किसी के पैसे के नहीं है भूखे, अब UP में का बा -3 भी गाऊंगी, लेकिन इससे पहले उन बेरोजगारों के लिए लिख रही हूं गीत, जिन्होंने पिछले तीन-चार दिनों में खाई हैं पुलिस की लाठियां और जिनके साथ रेलवे ने किया है गलत, युवाओं के साथ हुआ है काफी बर्बर व्यवहार, रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं युवा, इसलिए वह इन युवाओं की भावनाओं पर केन्द्रित लिख रही हूं गीत, जल्द यह गीत सब के होगा सामने’

LIVE में रोईं नेहा
LIVE में रोईं नेहा

Leave a Reply