अखिलेश के हाथ में गया शासन तो गुंडों का होगा राज, माफिया पर डंडे से उनके पेट में होता दर्द- शाह: उत्तरप्रदेश का चुनावी घमासान, गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को वृंदावन पहुंचे और सबसे पहले बांके बिहारी जी के किए दर्शन, मथुरा पहुंचकर शाह ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद- ‘मैं यहां 2022 के चुनाव में जिताने करने की आया हूं अपील, हमारी झोली भर दीजिए कमल के फूलों से’, अखिलेश पर हमला बोलते हुए सवाल पूछा- ‘राजनीति के अंदर जातिवाद और परिवारवाद होना चाहिए क्या? पहले की सरकारें जातिवाद के आधार पर चली, भ्रष्टाचार का हुआ विकास, योगी जी की सरकार में राहुल बाबा भी नहीं लगाते हैं भ्रष्टाचार का आरोप, आजम और मुख्तार जैसे माफियाओं पर गिरती है गाज, अखिलेश के पेट में होता है दर्द, 2 हजार करोड़ की संपत्ति जो माफियाओं ने हड़प रखी थी, योगी सरकार ने उसे कराया खाली, अखिलेश कानून व्यवस्था का उठाते हैं सवाल, अखिलेश चुल्लू भर पानी में डूब मरो, एक बार और मौका दे दो, हम यूपी को बना देंगे देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था, पिछली सरकारों में सरकारी खजाना था खाली, हमारा वादा है कि उत्तरप्रदेश को बनाएंगे सुरक्षित और विकसित, मथुरा की दिव्यता- भव्यता लौटाना हमारा ध्येय, यूपी का चुनाव भारत के भाग्य का करेगा निर्माण’

हमारी झोली भर दीजिए कमल के फूलों से- शाह
हमारी झोली भर दीजिए कमल के फूलों से- शाह

Leave a Reply