रीता बहुगुणा ने किया चुनावी राजनीति से संन्यास का ऐलान, बेटे मयंक को टिकट ना मिलने से नाराज: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, इलाहाबाद से भाजपा सांसद एवं दिग्गज नेत्री रीता बहुगुणा जोशी ने किया राजनीति से संन्यास लेने का एलान, आगामी विधानसभा चुनाव में बेटे मयंक को टिकट ना मिलने को माना जा रहा है इसकी वजह, मीडिया से बातचीत में बोलीं जोशी- साल 2024 में सांसद का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब नहीं लड़ूंगी कोई चुनाव’, वहीं अपने बेटे को बीजेपी द्वारा टिकट ना दिए जाने की पुष्टि करते हुए बोलीं जोशी- ‘बीजेपी मयंक को नहीं देगी टिकट, पार्टी को उन्हें साल 2019 के उपचुनाव में ही देना चाहिए था टिकट लेकिन साल 2022 में टिकट देने का किया गया था वायदा और अब साल 2024 की कही जा रही है बात, मयंक खुद समझदार हैं और अपना फैसला लेने के लिए हैं स्वतंत्र’

रीता बहुगुणा ने किया चुनावी राजनीति से संन्यास का ऐलान
रीता बहुगुणा ने किया चुनावी राजनीति से संन्यास का ऐलान

Leave a Reply