श्वेता तिवारी ने ‘….’ से जोड़ा भगवान को तो भड़की सियासत, गृहमंत्री ने कमिश्नर से मांगी रिपोर्ट: बिग बॉस सीजन 4 की विनर और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के भोपाल में दिए एक बयान पर गरमाई सियासत, मीडिया से बातचीत के दौरान तिवारी ने कहा- ‘मेरी ब्रा का साइज ले रहे हैं भगवान’, बातचीत के दौरान हंसी-मजाक के बीच श्वेता तिवारी ने दिया यह आपत्तिजनक बयान, उस समय तो मंच पर मौजूद लोगों ने इसे उड़ा दिया मजाक में, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने जताई नाराजगी, श्वेता फैशन से जुड़ी एक वेब सीरीज की तैयारियों और प्रमोशन को लेकर प्रोडक्शन टीम के साथ 26 जनवरी को आई थी भोपाल, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की बयान की निंदा, गृहमंत्री ने पुलिस कमिश्नर भोपाल को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा, संस्कृति बचाओ मंच ने जलाए श्वेता के पोस्टर, एक्ट्रेस तिवारी के बयान पर कांग्रेस ने तत्काल FIR कराने की मांग की, कांग्रेस मीडिया समन्वय नरेंद्र सलूजा ने कहा- ‘छोटे-छोटे मामलों में सीधे FIR का निर्णय लेने वाले गृहमंत्री, श्वेता तिवारी के भगवान का अपमान किए जाने के मामले में कह रहे है कि मैंने भी देखा है, सुना है, पुलिस कमिश्नर से सारे तथ्य, संदर्भ बुलवाएंगे, फिर लेंगे निर्णय, जबकि, यह तो सीधे-सीधे धार्मिक भावनाओं का है अपमान’ बिग बॉस सीजन-4 की विजेता रही हैं श्वेता, पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहीं हैं श्वेता, राजा चौधरी के बाद श्वेता ने दूसरी शादी की है एक्टर अभिनव कोहली से

'मेरी '.....' का साइज ले रहे हैं भगवान'
'मेरी '.....' का साइज ले रहे हैं भगवान'

Leave a Reply