आधी रात डोटासरा के घर पर लिखा ‘नाथी का बाड़ा’, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज का जताया विरोध: REET धांधली को लेकर भाजपा युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन, जयपुर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की गूंज सुनाई दी सीकर में, बीती रात युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीकर स्थित कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के आवास के बाहर लिखा ‘नाथी का बाड़ा’, बुधवार रात करीब साढ़े बारह बजे कार्यकर्ता पहुंचे डोटासरा के आवास, घर की दीवार और बोर्ड पर लिख दिया नाथी का बाड़ा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता पहुंचे थे डोटासरा के आवास, इन कार्यकर्ताओं ने कई जगह नाथी का बाड़ा लिख जताया आक्रोश, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की इस हरकत की चर्चा सीकर से जयपुर तक है जारी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं इन कार्यकर्ताओं के फोटो, जब शिक्षा मंत्री थे गोविंद सिंह डोटासरा उस समय कुछ शिक्षक पहुंचे थे उन्हें ज्ञापन देने, इन शिक्षकों को डोटासरा ने कहा था कि क्या मेरे घर को समझ रखा है ‘नाथी का बाड़ा’, इस बयान का वीडियो जमकर हुआ था वायरल, विधानसभा में भी गूंजी थी नाथी के बाड़े की गूंज, भाजपा के विधायकों ने जमकर की थी डोटासरा की खिंचाई, अब भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने डोटासरा के घर पर ही लिख दिया नाथी का बाड़ा
RELATED ARTICLES