अच्छा है नकली शराब पीकर मर रहे लोग, कम होगी जनसंख्या- जदयू MLA गोपाल मंडल के विवादित बोल: जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल फिर चर्चा में, कभी ट्रेन में अंडरवियर में घूमने के चलते तो कभी किसी और वजह से, अब मंडल ने बिहार में जहरीली शराब के शिकार हुए लोगों को लेकर दिया एक अजीबोगरीब बयान, गोपाल मंडल ने कहा- ‘बॉर्डर सील कर दिए गए हैं इसलिए कम आ रही है शराब, खेत के रास्ते लाई जाती है शराब, ऐसे में बनाई हुई शराब पीएगा कोई तो मरेगा ही, लोग मर रहे हैं तो जगह भी तो खाली होनी चाहिए, अगर ऐसे ही मरते रहेंगे तो जनसंख्या भी घटेगी, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोल रहे हैं, मना कर रहे हैं तो फिर आप क्यों पीते हैं दारू? नीतीश कुमार ने पहले ही कहा है कि पीयोगे तो मरोगे, लोग पीते क्यों हैं, मरने ही के लिए’ गोपाल मंडल के बयान की सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है खिंचाई, इससे पहले भी शराबबंदी पर गोपाल मंडल का आया था बयान, तब मंडल ने अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल के ऊपर शराब बेचने का लगाया था आरोप, वो यही नहीं रुके थे उन्होंने अजय मंडल पर अफीम की खेती करने का भी लगा दिया था आरोप
RELATED ARTICLES