5-6 फरवरी को कांग्रेस के सभी विधायक बैठेंगे एक जाजम पर, CM गहलोत-पायलट पर रहेंगी सभी नजरें: प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश कांग्रेस के विधायकों का दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम तय, 6 और 7 फरवरी को जयपुर में होगी विधायकों की होगी ट्रेनिंग, होटल में 2 दिन एक साथ रहेंगे सभी विधायक, संगठन और सरकार के कई नेताओं के होंगे ट्रेनिंग सेशन में संबोधन, प्रदेश प्रभारी अजय माकन भी आ रहे है 6 और 7 फरवरी को जयपुर, हालही में जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में 26 से 28 दिसम्बर को हुआ था ट्रेनिंग कैंप, जिसमें प्रदेशभर के कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों ने लिया था भाग, इस कैंप में मोदी सरकार की नीतियों और भाजपा से मुकाबला करने की दी गई थी ट्रेनिंग, अब इसी क्रम में विधायकों का भी रखा गया है ट्रेनिंग कैंप, इस कैंप को लेकर सियासी चर्चा- सियासी संकट के बाद संभवत: पहली बार एक मंच पर नजर आएंगे कांग्रेस के विधायक, लगातार सभी विधायकों को रहना पड़ेगा एक ही होटल में, ऐसे में सभी की नजरें रहेंगी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर, दोनों कैंप के विधायक एक दूसरे कैंप के विधायकों सुना चुके हैं जमकर खरीखोटी, लेकिन अब एक साथ लेंगे ट्रेनिंग
RELATED ARTICLES