24 घंटे में कोरोना के 1.72 लाख नए केस, लगातार तीसरे दिन 2 लाख से कम, 1,008 मौतें: देश में बुधवार को 1.72 लाख नए कोरोना केस आए मामले, इस दौरान 2.59 लाख लोग हुए ठीक, जबकि 1,005 लोगों की हुई मौत, इससे एक दिन पहले मंगलवार को मिले थे 1.61 लाख केस, देश में कल पॉजिटिविटी रेट 10.99% किया गया दर्ज, फिलहाल देश में कुल एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या है 15.33 लाख, राजस्थान में एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े कोरोना के केस, बुधवार को मिले 8428 नए केस, वहीं 22 मरीजों की हुई मौत, राहत की बात यह रही कि 12 हजार 839 मरीज हुए ठीक भी, प्रदेश में अभी 58,603 एक्टिव केस, बुधवार को सबसे ज्यादा 1944 मरीज मिले जयपुर
RELATED ARTICLES