Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़बसपा के राज में 364, सपा कार्यकाल में हुए 700 से ज्यादा...

बसपा के राज में 364, सपा कार्यकाल में हुए 700 से ज्यादा दंगे, लेकिन बीते 5 साल में एक भी नहीं- योगी: उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में की एक प्रेसवार्ता, इस दौरान योगी के साथ अनुराग ठाकुर, कौशल किशोर और दिनेश शर्मा भी रहे मौजूद, योगी ने कॉन्फ्रेंस शुरू करने के लिए यूपी सरकार के 5 साल के कामकाज को प्रस्तुत करती एक फिल्म भी दिखाई, यूपी चुनाव के लिए यहां भाजपा का थीम सांग भी किया रिलीज, इस दौरान योगी ने कहा- ‘बीते 5 साल में भाजपा सरकार ने क्या किया है? ये बताना है मेरा परम दायित्व, कोरोना काल में जीवन और जीविका को बचाने के लिए हमने जो किया, उसे दुनिया ने सराहा, अब तक 26 करोड़ 48 लाख कोविड वैक्सीन के डोज हैं लग चुके, हमारे यहां के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने राजस्थान के कोटा गए थे, हमने उन्हें लॉकडाउन के दौरान उन्हें सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया, यूपी के 40 लाख प्रवासी श्रमिकों को सफलतापूर्वक उनके घर तक पहुंचाने और खाने-पीने की व्यवस्था की, बसपा के राज में प्रदेश में हुए 364 दंगे, सपा में 2012 से 2017 के बीच 700 से ज्यादा हुए दंगे, बीते 5 साल में कोई दंगा या आतंकी घटना नहीं हुई, यूपी की प्रतिव्यक्ति आय 45 से बढ़कर हुई सालाना 94 हजार, बजट 2 से बढ़कर 6 लाख करोड़ का हुआ’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
आधी रात डोटासरा के घर पर लिखा ‘नाथी का बाड़ा’, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज का जताया विरोध: REET धांधली को लेकर भाजपा युवा मोर्चा का विरोध प्रदर्शन, जयपुर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की गूंज सुनाई दी सीकर में, बीती रात युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीकर स्थित कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के आवास के बाहर लिखा ‘नाथी का बाड़ा’, बुधवार रात करीब साढ़े बारह बजे कार्यकर्ता पहुंचे डोटासरा के आवास, घर की दीवार और बोर्ड पर लिख दिया नाथी का बाड़ा, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता पहुंचे थे डोटासरा के आवास, इन कार्यकर्ताओं ने कई जगह नाथी का बाड़ा लिख जताया आक्रोश, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की इस हरकत की चर्चा सीकर से जयपुर तक है जारी, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं इन कार्यकर्ताओं के फोटो, जब शिक्षा मंत्री थे गोविंद सिंह डोटासरा उस समय कुछ शिक्षक पहुंचे थे उन्हें ज्ञापन देने, इन शिक्षकों को डोटासरा ने कहा था कि क्या मेरे घर को समझ रखा है ‘नाथी का बाड़ा’, इस बयान का वीडियो जमकर हुआ था वायरल, विधानसभा में भी गूंजी थी नाथी के बाड़े की गूंज, भाजपा के विधायकों ने जमकर की थी डोटासरा की खिंचाई, अब भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने डोटासरा के घर पर ही लिख दिया नाथी का बाड़ा
Next article
सांसद नहीं देखना चाहते बड़े पद पर, काटते हैं रास्ता, सपा के हिसाब से बिछा रहे गोटियां- मिश्रा: उत्तरप्रदेश के सीतापुर की सदर सीट से भाजपा के दावेदार टिकट कटने पर रोया फूट- फूटकर, भाजपा से उनके बगावती सुर का वीडियो भी आया सामने, इस वीडियो में साकेत मिश्रा ने भाजपा सांसद राकेश वर्मा को टिकट कटने का बता रहे हैं जिम्मेदार, मिश्रा ने कहा- ‘राजेश वर्मा उन्हें पार्टी में पद पर देखना नहीं चाहते हैं इसलिए वह जिलाध्यक्षी से लेकर विधायकी की दावेदारी में नाम आने पर काट देते हैं उनका रास्ता, BJP को मैं कभी छोड़ना नहीं चाहता था, लेकिन अब BJP ने ही मुझे छोड़ दिया तो अब मैं नहीं बैठने वाला नही हूं शांत, सपा के हिसाब से छाई जा रही गोटियां, लग रहा है कि टिकट किसी समाजवादी ने हैं बांटे, क्या पैसा ही है सब कुछ? मैं वो नहीं होने दूंगा, जो ये चंद दलाल सीतापुर में करना चाहते हैं काम’, राकेश वर्मा की ओर इशारा करते हुए मिश्रा ने कहा- ‘सपा की गोटे बिछाई जा रही हैं क्योंकि हो सकता है किसी को अगला चुनाव लड़ना हो सपा से’, अब साकेत मिश्रा का यह वीडियो हो रहा है वायरल
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img