सांसद नहीं देखना चाहते बड़े पद पर, काटते हैं रास्ता, सपा के हिसाब से बिछा रहे गोटियां- मिश्रा: उत्तरप्रदेश के सीतापुर की सदर सीट से भाजपा के दावेदार टिकट कटने पर रोया फूट- फूटकर, भाजपा से उनके बगावती सुर का वीडियो भी आया सामने, इस वीडियो में साकेत मिश्रा ने भाजपा सांसद राकेश वर्मा को टिकट कटने का बता रहे हैं जिम्मेदार, मिश्रा ने कहा- ‘राजेश वर्मा उन्हें पार्टी में पद पर देखना नहीं चाहते हैं इसलिए वह जिलाध्यक्षी से लेकर विधायकी की दावेदारी में नाम आने पर काट देते हैं उनका रास्ता, BJP को मैं कभी छोड़ना नहीं चाहता था, लेकिन अब BJP ने ही मुझे छोड़ दिया तो अब मैं नहीं बैठने वाला नही हूं शांत, सपा के हिसाब से छाई जा रही गोटियां, लग रहा है कि टिकट किसी समाजवादी ने हैं बांटे, क्या पैसा ही है सब कुछ? मैं वो नहीं होने दूंगा, जो ये चंद दलाल सीतापुर में करना चाहते हैं काम’, राकेश वर्मा की ओर इशारा करते हुए मिश्रा ने कहा- ‘सपा की गोटे बिछाई जा रही हैं क्योंकि हो सकता है किसी को अगला चुनाव लड़ना हो सपा से’, अब साकेत मिश्रा का यह वीडियो हो रहा है वायरल
RELATED ARTICLES