‘एक अकेला पार्थ खड़ा है, भारतवर्ष बचाने को.. सभी कौरव साथ खड़े हैं…-आर्य के ट्वीट पर चर्चाएं तेज: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जवाब की हो रही है चर्चाएं, राहुल गांधी को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव और नए सीएम सलाहकार निरंजन आर्य ने किया ट्वीट- ‘एक अकेला पार्थ खड़ा है, भारतवर्ष बचाने को.. सभी कौरव साथ खड़े हैं, केवल उसे हराने को..!!’, 31 फरवरी को मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए निरंजन आर्य, उसी दिन सीएम गहलोत ने आर्य को बनाया है अपना सलाहकार, सीएम गहलोत ने बना रखे हैं 9 सलाहकार, विधायक जितेंद्र सिंह, बाबू लाल नागर, राजकुमार शर्मा, संयम लोढ़ा, रामकेश मीणा, दानिश अबरार, पूर्व IAS गोविंद शर्मा व अरविंद मायाराम सलाहकार और अब निरंजन आर्य भी बनाए गए हैं CM सलाहकार, निरंजन आर्य के ट्वीट को लेकर सियासी चर्चाएं हुईं तेज, सोशल मीडिया पर हो रही है आर्य की खिंचाई, यूजर ने कहा- ‘सलाहकार महोदय ने शुरू किया काम’
RELATED ARTICLES