नरोत्तम मिश्रा ने ‘आत्मगौरव’ की जगह पढ़ा औरंगजेब तो कांग्रेस ने कसा तंज- अर्थ का किया अनर्थ: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर किया जुबानी हमला, मीडिया से बातचीत के दौरान फिसली जुबान, बोले- ‘भारतीय संस्कृति में औरंगजेब से सींचकर उन्होंने शिवसेना को प्रल्लवित करना बताया, हालांकि मिश्रा ने औरंगजेब शब्द को तत्काल सुधारा और कहा- ‘उनके मुंह से आत्मगौरव शब्द के स्थान पर निकल गया औरंगजेब शब्द’, इसे लेकर कांग्रेस ने ली चुटकी, कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा- ‘मोदी जी हों या हों मोदी भक्त, या तो वो टेलीप्रॉम्प्टर से ही बोल पाते हैं या फिर लिखा हुआ पढ़कर, बगैर इसके तो वो रोज अर्थ का करते रहते हैं अनर्थ’, बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर उद्धव ठाकरे द्वारा भाजपा गठबंधन को लेकर दिए बयान को लेकर गृहमंत्री मिश्रा कर रहे थे पटलवार, मिश्रा ने कहा- ‘बाला साहब ठाकरे के बेटे ने ही उनके निर्णय पर प्रश्नचिन्ह लगा कर बाला साहब की आत्मा को किया है दुखी, इसलिए आज बाला साहेब ठाकरे की आत्मा हो रही होगी जार-जार’, रविवार को शिवसेना के संस्थापक और अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की 96वीं जयंती के मौके पर उद्धव ठाकरे ने किया था बीजेपी पर प्रहार- ‘शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में रहकर 25 साल किए हैं बर्बाद’
RELATED ARTICLES