गहलोत को लगता है संघ को गाली देंगे तो दिल्ली में बढ़ेंगे नंबर, राहुल गिनती कर रहे थे तब सो रहे थे क्या?- माथुर: भाजपा सांसद ओमप्रकाश माथुर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर साधा जोरदार निशाना, कहा- ‘मुख्यमंत्री गहलोत के पास स्वयं की नहीं है कुछ उपलब्धि, उन्हें लगता है संघ को गाली दूंगा तो सोनिया के दरबार में बढ़ेंगे नंबर, सीएम गहलोत नहीं जानते की नेहरूजी ने परेड में बुलाया था संघ को’, इसके साथ ही किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर भी ओम माथुर ने लिया गहलोत सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा- ‘गहलोत सरकार राष्ट्रीयकृत बैंकों के ऋण को लेकर केंद्र सरकार को ठहरा रही है जिम्मेदार, जब राहुल गांधी एक से 10 तक की गिनती गिन रहे थे, तब क्या अशोक गहलोत और कांग्रेस के नेता सो रहे थे?’ वहीं अलवर के कथित गैंगरेप कांड को लेकर माथुर ने कहा- ‘मामले में खत्म किए गए हैं सबूत, ये राज्य सरकार की है पॉलिटिकल चाल’