बिकरू कांड के बाद एनकाउंटर में ढेर गैंगस्टर दुबे की सास को सपा ने दिया टिकट का ऑफर: कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के राइट हैंड अमर दुबे की सास और जेल में बंद ख़ुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी को समाजवादी पार्टी ने दिया टिकट का ऑफर, आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट का दिया गया ऑफर, सपा ने उन्हें कानपुर की गोविन्दनगर विधानसभा सीट से पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने का दिया है प्रस्ताव, सूत्रों की माने तो खुशी दुबे की मां ने चुनाव लड़ने के प्रस्ताव पर दे दी है रजामंदी, कहा- ‘वैसे तो अन्य दलों से भी मिला था प्रस्ताव, लेकिन उन्हें अखिलेश यादव पर है भरोसा’, गायत्री तिवारी ने कहा- ‘उनकी पहली प्राथमिकता जेल में बंद अपनी बेटी को है बाहर निकालना, समाजवादी पार्टी ने दिलाया है भरोसा, अगर उनकी बनती है सरकार है तो एक महीने के भीतर खुशी दुबे को निकाला जाएगा जेल से बाहर’, इससे पहले कांग्रेस की तरफ से भी उन्हें चुनाव लड़ने का मिल चुका है प्रस्ताव, कानपुर के चर्चित बिकरू कांड में विकास दुबे और उसके गुर्गे द्वारा 8 पुलिस वालों की हुई थी नृशंस हत्या, जिसके बाद पुलिस और एसटीएफ ने विकास दुबे, अमर दुबे समेत पांच आरोपियों को एनकाउंटर में कर दिया था ढेर, जिस समय अमर दुबे का हुआ एनकाउंटर उससे सात दिन पहले ही उसकी खुशी दुबे से हुई थी शादी, पुलिस जांच में हुआ खुलासा, शादी के समय खुशी दुबे थी नाबालिक, पुलिस ने खुशी दुबे को भी बिकरू कांड में बनाया था आरोपी, पुलिस ने खुशी दुबे पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भेजा था जेल

गैंगस्टर दुबे की सास को सपा ने दिया टिकट का ऑफर
गैंगस्टर दुबे की सास को सपा ने दिया टिकट का ऑफर

Leave a Reply