मेरी जनता मेरा महल है और एक-एक व्यक्ति मेरे महल की ईंट- विश्वेन्द्र सिंह का बीजेपी नेता के बयान पर पलटवार: भरतपुर के डीग में एक कार्यक्रम के दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह के बयान पर किया पलटवार, कहा- मुझको महल बनवाने की बात कहने वालों को कहना चाहता हूं, महल है मेरे पास है, मेरे पुरखे बनाकर छोड़ गए हैं, कोई मुझसे छीन नहीं रहा उसको, ना कोई ले सकता है उसे मुझसे, मेरी जनता मेरा महल है और एक एक व्यक्ति मेरे महल की ईंट, इनके प्यार और सम्मान की वजह से हूं मैं आज मंत्री, विश्वेन्द्र सिंह और जनता का है 14 पीढी का नाता,’ हाल ही में कुछ महीनों पहले बीजेपी जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह ने दिया था बयान- ‘विश्वेंद्र सिंह को नहीं लड़ना चाहिए चुनाव और बैठ जाना चाहिए घर, ले लेना चाहिए राजनीति से संन्यास, वो खुद विश्वेंद्र सिंह के लिए बनवा देंगे महल,’ शैलेंद्र सिंह के इसी बयान पर महीनों बाद विश्वेंद्र सिंह ने अब किया है पलटवार

img 20220412 095545
img 20220412 095545
Google search engine

Leave a Reply