रेप के आरोपी नेता की जमानत पर लगे ‘भैया इज बैक’ के पोस्टर्स, क्या है ये? अपने भैया को रखो संभालकर- SC: बलात्कार के एक आरोपी की जमानत को ‘सेलीब्रेट’ करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्त नाराजगी, रेप के आरोपी छात्र नेता की जमानत का स्वागत करते हुए “भैया इज बैक” के जगह जगह लगाए गए थे पोस्टर्स और होर्डिंग्स, मध्यप्रदेश की महिला ने हाइकोर्ट द्वारा आरोपी की जमानत को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का खटखटाया दरवाजा, जिसमें कहा गया था कि आरोपी ने शादी के झूठे वादे पर उसके साथ कई बार किया बलात्कार, और उसे बच्चे का गर्भपात कराने के लिए किया मजबूर, सीजेआई एनवी रमना की अगुवाई वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ का हिस्सा न्यायमूर्ति हिमा कोहली ने आरोपी के वकील से पूछा,- वहां होर्डिंग लगा है जिस पर लिखा है कि ‘भैया इज बैक’, आप किस चीज को सेलीब्रेट कर रहे हैं?, खुद मुख्य न्यायाधीश ने भी कहा- यह क्या है ‘भैया इज बैक’?, सीजेआई ने आरोपी के वकील से कहा- अपने भैया से इस एक सप्ताह सावधान रहने के लिए कहिए

img 20220412 102546
img 20220412 102546
Google search engine

Leave a Reply