कोविड हेल्थ सहायकों को मिला डॉ किरोड़ी मीणा का साथ, CHA के हक़ की लड़ाई के लिए बैठे धरने पर: कोरोनाक़ाल में आवश्यक सेवाओं के लिए अस्थाई रूप स्व भर्ती किए कोविड हेल्थ सहायकों की सेवाएं राज्य सरकार ने की समाप्त, इसके विरोध में प्रदेश भर से हजारों CHA राजधानी के शहीद स्मारक पर दे रहे हैं धरना और बैठे हैं आमरण अनशन पर, लेकिन अभी तक सरकार ने नहीं दिया है इस ओर ध्यान, ऐसे में अब कोविड हेल्थ सहायकों को मिला बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का साथ, डॉ मीणा पहुंचे शहीद स्मारक और बैठे सांकेतिक धरने पर, ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- मैं पहुंच गया हूं शहीद स्मारक, यहां पर कोविड हैल्थ असिस्टेंट दे रहे हैं धरना, जिनसे कोरोना काल में सरकार ने ली थी महत्वपूर्ण सेवाएं, और अभी इन्हें निकाल दिया है नौकरी से,
मैं इनके साथ हूं और आज रहूंगा सांकेतिक धरने पर और लड़ूंगा इनके हक की लड़ाई

img 20220412 wa0176
img 20220412 wa0176
Google search engine

Leave a Reply