मुलायम की बहू ने बिना नाम लिए फिर बोला अखिलेश पर हमला, कहा- अब योगी जी बजाएंगे सब पर लठ: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी परबोला हमला, इस बार अपर्णा ने बिना नाम लिये सीधे सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- ‘बार-बार लोग पूछ रहे थे कि बहू ने अपना परिवार क्यों छोड़ा, तो बता दूं कि मैं यादव कुल की बहू हूँ और मैंने परिवार को नहीं छोड़ा बल्कि राष्ट्रवाद के लिए छोड़ी है पार्टी, भाजपा ने जो काम कर के दिखाए अन्य पार्टियां नही कर सकतीं कभी भी, जब मैंने बीजेपी ज्वाइन की तो सोशल मीडियाव ट्विटर पर लोग बोल रहे थे कि सन्यासी को मठ भेजने की कर दी है तैयारी, तो अब मैं बता दूं कि बीजेपी की प्रचंड बहुमत से बनी है सरकार, और जो लोग ऐसी बातें कहते रहे हैं उन सभी लोगों पर अब सीएम योगी लठ बजाने का करेंगे काम,’ चुनाव के दौरान अखिलेश यादव बार-बार कहते थे सीएम योगी को गोरखपुर मठ वापस भेजने की बात
RELATED ARTICLES