मुख्तार अंसारी को मिली बड़ी राहत, गैंगस्टर मामले में 11 साल बाद जमानत, फिलहाल रहेंगे जेल में!: उत्तरप्रदेश चुनाव को बीच बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को बुधवार को मिली बड़ी राहत, मऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार को गैंगस्टर मामले में दी जमानत, इसके साथ ही बांदा जेल के अधीक्षक को इस मामले में रिहा करने का भी दिया है आदेश, हालांकि मुख्तार पर कई अन्य मामले भी पिछले दिनों हुए हैं दायर, ऐसे में कम से कम यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान तो मुख्तार रहेंगे जेल में, मऊ पुलिस ने ट्वीट से स्पष्ट किया- ‘मुख्तार अंसारी जेल से नहीं हो रहे हैं रिहा, पुलिस की तरफ से ट्वीट में लिखा गया- ‘आईएस 91 के नाम से रजिस्टर गैंग का लीडर माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ वर्तमान समय में कुल 12 केस हैं दर्ज, इनमें गाजीपुर में 4, वाराणसी में एक, आजमगढ़ में एक, बाराबंकी में एक और मऊ में 5 केस हैं दर्ज, मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दारोगा सिंह ने बताया- ‘मऊ के दक्षिण टोला थाने में 2010 में गैंगस्टर का केस हुआ था दर्ज, गैंगस्टर का मुकदमा पुलिस ही करती है दर्ज, 2010 में मुकदमे के बाद 2011 में बना था रिमांड, तभी से जेल में हैं मुख्तार

मुख्तार अंसारी को मिली बड़ी राहत
मुख्तार अंसारी को मिली बड़ी राहत
Google search engine