Politalks.News/UttarpradeshAssemblyElection. दो चरणों के मतदान पूरे होने के बाद उत्तरप्रदेश (UttarPradesh) में चुनावी तपिश तेज हो चली है. तीसरे चरण के मतदान से पूर्व सभी राजनीतिक दल सत्ता हासिल करने के लिए पूरा दम ख़म लगाए बैठे है. बीजेपी (BJP) जहां प्रदेश की सत्ता में वापसी का दावा ठोक रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) प्रदेश की जनता से भाजपा को उखाड़ फेंकने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) अध्यक्ष अखिलेश यादव एक के बाद एक चुनावी रैली करते हुए प्रदेश की जनता को साधने की जुगत में लगे हैं. औरैया के साथ साथ कानपुर देहात और कन्नौज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘जब आने वाले चरणों में वोट पड़ेंगे तो गर्मी निकालने वालों का धुआं निकल जाएगा.’
तीसरे चरण से पूर्व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चुनाव प्रचार में धार दे दी है. 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए यूपी के 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. ऐसे में अखिलेश यादव सत्ता में वापसी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते. बुधवार को औरैया पहुंचे अखिलेश यादव ने विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘किसानों पर जीप चढ़ाने वालों की जमानत कराने वालों की अब जनता जमानत जब्त कराएगी.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘याद रखना ये बदहाली को खुशहाली में बदलने का चुनाव है.समय-समय पर युवाओं और किसानों को अपमानित होना पड़ा. किसी को न्याय नहीं मिला इस सरकार में. इसलिए मैं आप सभी से निवेदन और अपील करने आया हूं कि पीछे मुड़कर देखो 5 साल. किसी को नौकरी मिली हो तो बता दो?’
यह भी पढ़े: 2017 से 2022 तक था ट्रेलर, 2022 के बाद देखने को मिलेगी पूरी फिल्म- मौर्य का सपा पर जोरदार निशाना
वहीं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई एक फोटो को लेकर भी अखिलेश यादव ने निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘अभी तक तो ये झूठे पुल, फैक्ट्री, हवाई अड्डों की तस्वीर डाल रहे थे अब तो बाबा मुख्यमंत्री ने अपनी ऐसी झूठी तस्वीर डाल दी है कि कोई पूरब देख रहा है कोई पश्चिम देख रहा है. अब करे तो करे क्या बाबा मुख्यमंत्री मोबाइल भी नहीं चलाना जानते.’ वहीं कोरोना का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘कोरोना में बहुत सारे लोगों की जान चली गई. जिनके परिवार नहीं है वह आपका और हमारा दुख दर्द नहीं समझ सकते हैं. अगर भाजपा वाले आ गए तो नौकरी रोजगार छीन लेंगे आपका परिवार नहीं पल पाएगा.’
भाजपा और प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधत हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘पहले और दूसरे चरण के मतदान में सपा गठबंधन आगे निकल चुका है. शेष चरणों में वोट पड़ेंगे तो गर्मी निकालने वालों का धुआं निकल जाएगा.’ अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘जिन्हें कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करना हो वो हमारे साथ ना आएं. हम कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. हम अन्न संकल्प लेकर भाजपा को हटाएंगे. हमने और जनता ने मिलकर भाजपा को हटाने के लिए अन्न संकल्प ले लिया है.’
यह भी पढ़े: सियासी चर्चा: कांग्रेस का पंजाब जीतना सबसे जरूरी क्योंकि अगर हारे तो होगी सबसे बड़ी बगावत….!
चुनावी सभा के दौरान अपने घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘अगर प्लास्टिक कारखाने के लिए हमें कोई विशेष सब्सिडी और सहयोग देना पड़ेगा तो वो भी हम देंगे बजट से. ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाएंगे जिससे पूरे उत्तर प्रदेश और देश में यही से प्लास्टिक का सामान जाएगा.’ चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘भाजपा के छोटे नेता, छोटा झूठ, बड़े नेता बड़ा झूठ और उससे बड़े नेता सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं.’
किसानों की आय का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि, ‘बीजेपी ने कहा किसानों की आय दोगुनी कर देंगे अगर किसी की आय दोगुनी हुई हो तो आप बता दो. किसान को धान की कीमत नहीं मिली. हमारे धान का किसान लुट गया. किसी किसान को खाद डीएपी नहीं मिल पाई.’ वहीं सीएम योगी के बुलडोजर चलने वाले बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘बाबा मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बुलडोजर चलाएंगे. इनका बुलडोजर 10 मार्च को छिन जाएगा. बाबा मुख्यमंत्री पहले क्रिकेट खेल रहे माफिया को ठीक करके दिखाएं. बुलडोजर इधर-उधर ना ले जाओ सीधे लखीमपुर और जौनपुर ले जाकर दिखाओ.’