सांसद बेनीवाल ने नागौर में की जनसुनवाई, कई धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में की शिरकत: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार को रहे अपने संसदीय क्षेत्र नागौर के दौरे पर, बेनीवाल ने विभिन्न आयोजन में की शिरकत, टांकला गांव में एक निजी होटल का किया उद्घाटन, डेहरु गांव में डारेसिया गौशाला में आयोजित भागवत कथा में लिया भाग, सांसद बेनीवाल ने अपनी ओर से गौशाला में 51 हजार देने और सांसद कोष से हॉल बनवाने का किया ऐलान, इस दौरान सांसद ने यहां जनसुनवाई भी की, बेनीवाल ने कांटिया ग्राम में आयोजित श्रीराम कथा में भी की शिरकत, अपने दौरे पर रवाना होने से पहले सांसद बेनीवाल ने आवास पर की जन सुनवाई, इस जनसुनवाई में नागौर ,टोंक, प्रतापगढ़ सहित कई जिलों से पहुंचे कार्यकर्ता और फरियादी, सांसद ने मौके से ही अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का किया निस्तारण, इस दौरान जिला अध्यक्ष हनुमान भाकर, मुंडवा प्रधान प्रतिनिधि रेवन्त राम डांगा सहित कई जन प्रतिनिधि रहे मौजूद
RELATED ARTICLES