श्री अखिलेश जी आपको ना तो कोरोना का टीका पसंद है न माथे का- केशव मौर्या का सपा अध्यक्ष पर तंज: उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों की आपसी जुबानी जंग हुई तेज, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर बोला बड़ा हमला- ‘इन्हें न तो कोरोना का टीका पसंद है न माथे का टीका है पसंद’, मौर्य ने अब से कुछ देर पहले ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर वार करते हुए कहा- ‘श्री अखिलेश यादव जी आपको न कोरोना का टीका पसंद है न माथे का टीका है पसंद’, इससे पहले गुरुवार को हापुड़ में केशव प्रसाद ने दावा करते हुए कहा था- ‘सत्ता में आने का दम भर रही साइकिल हो चुकी है पंचर, लक्ष्मी जी कभी टूटे वाहन पर नहीं होती है सवार, उत्तर प्रदेश में लक्ष्मी जी फिर से आ रही है कमल पर बैठकर, 2022 के चुनाव में विपक्षी दलों का होगा सूपड़ा साफ, यह चुनाव वर्ष-2024 लोकसभा चुनाव का रास्ता करेगा साफ’

केशव मौर्या का सपा अध्यक्ष पर तंज
केशव मौर्या का सपा अध्यक्ष पर तंज

Leave a Reply