राज्य सरकार परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने में रही असफल, CBI जांच ही विकल्प- मैडम राजे: REET धांधली में SOG के खुलासे के बाद विपक्ष के निशाने पर गहलोत सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वसुंधरा राजे का राज्य सरकार पर हमला, मैडम राजे ने CBI जांच की मांग करते हुए किया ट्वीट- ‘परीक्षाओं की निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं उसकी पवित्रता होनी चाहिए हर संदेह से परे, इसलिए यह बहुत ही चिंताजनक है कि जांच एजेंसियों ने REET पेपर लीक मामले में शिक्षा संकुल को ही संदेह के घेरे में लाकर किया खड़ा, रीट परीक्षा में उजागर हुआ आपराधिक भ्रष्टाचार कर देने वाला है स्तब्ध, इसके बावजूद कांग्रेस सरकार संघर्ष कर रहे छात्रों की सहायता के लिए नहीं उठा रही है कोई कदम, राजस्थान सरकार परीक्षा संस्थाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने में रही है असफल, अब अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए CBI जैसी सर्वोच्च संस्था द्वारा जांच ही है एकमात्र विकल्प’, SOG के खुलासे के बाद मरुधरा की सियासी पारा है चढ़ा हुआ, भाजपा मामले में सीबीआई की जांच करवाने की कर रही है मांग

रीट परीक्षा में उजागर हुआ आपराधिक भ्रष्टाचार कर देने वाला है स्तब्ध- मैडम राजे
रीट परीक्षा में उजागर हुआ आपराधिक भ्रष्टाचार कर देने वाला है स्तब्ध- मैडम राजे
Google search engine