पेगासस जासूसी कांड पर NYT का दावा, भारत सरकार ने 2017 में इजराइल से खरीदा था स्पाईवेयर: भारत की राजनीति को गर्माने वाला खुलासा, अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में दावा- भारत सरकार ने 2017 में इजराइली कंपनी NSO ग्रुप से खरीदा था जासूसी सॉफ्टवेयर पोगासस, इस सॉफ्टवेयर को पांच साल पहले की गई 2 बिलियन डॉलर की डिफेंस डील में गया था खरीदा, इसी डिफेंस डील में भारत ने एक मिसाइल सिस्टम और खरीदे थे कुछ हथियार, सालभर की लंबी जांच के बाद अखबार ने बताया- ‘अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने भी खरीदा था यह सॉफ्टवेय, FBI ने घरेलू निगरानी के लिए सालों तक इसकी टेस्टिंग भी की, लेकिन पिछले साल इसका इस्तेमाल नहीं करने का किया फैसला, रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे दुनियाभर में इस स्पाइवेयर का किया गया इस्तेमाल, मीडिया समूहों के एक ग्लोबल ग्रुप ने जुलाई 2021 में यह खुलासा किया था कि दुनिया भर की कई सरकारों ने विरोधियों और पत्रकारों की जासूसी करने के लिए स्पाइवेयर का किया था इस्तेमा, भारत में जिन लोगों जासूसी की गई थी उनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर, तत्कालीन चुनाव आयुक्त अशोक लवासा के साथ 40 से ज्यादा पत्रकारों के नाम थे शामिल

पेगासस जासूसी कांड पर NYT का दावा
पेगासस जासूसी कांड पर NYT का दावा
Google search engine