केवल बर्खास्तगी से नहीं चलेगा काम, जारौली को करो गिरफ्तार- किरोड़ी ने फिर की CBI जांच की मांग: REET धांधली मामले में SOG के खुलासे के बाद राज्य सरकार बैकफुट पर, राज्य सरकार ने देर रात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारौली की किया बर्खास्त, सरकार के एक्शन पर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का बयान- ‘जारौली की बर्खास्तगी से नहीं चलेगा काम, जारौली और पाराशर को किया जाए गिरफ्तार, इनसे पूछताछ किया जाए, इनके संबंधों की जांच की जाए, मंत्री और बड़े अधिकारियों और सीएमओ से पेपर लीक के जुड़े हैं तार, मैं फिर सीबीआई जांच की फिर करता हूं मांग, SOG बोर्ड अध्यक्ष जारौली को गिरफ्तार कर उससे करे पूछताछ’ SOG ने रीट पेपर लीक मामले में गिरोह का किया है खुलासा, SOG ने जांच में माना है कि शिक्षा संकुल के स्ट्रॉंग रूम से आउट किया गया था पेपर, 1 करोड़ 22 लाख में हुआ था पेपर का सौदा, राज्य सरकार ने RSEB अध्यक्ष डीपी जारोली को किया है बर्खास्त, सरकार ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने का किया है फैसला, यह कमेटी भविष्य में होने वाली परीक्षाओं में गड़बड़ी को रोकने की दिशा में करेगी काम, सूत्रों की माने तो SOG जारौली को किसी भी समय कर सकती है गिरफ्तार 

किरोड़ी ने फिर की CBI जांच की मांग
किरोड़ी ने फिर की CBI जांच की मांग
Google search engine