देश में 24 घंटे में 2.35 लाख कोरोना के नए केस, 871 की मौत, पॉजिटिविटी रेट घटकर हुआ 13.39%: देश में शुक्रवार को 2 लाख 35 हजार 532 मिले नए कोरोना संक्रमित, इस दौरान 3.35 लाख लोग हुए ठीक, जबकि 871 लोगों की हुई मौत, इससे एक दिन पहले गुरुवार को मिले थे 2,51,209 लोग संक्रमित, नए केस में 6% की देखी गई कमी, देश में एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या हुई 20.04 लाख, महामारी की शुरुआत से अब तक देश में करीब 4.08 करोड़ लोग आ चुके हैं संक्रमण की चपेट में, राजस्थान में 28 जनवरी को मिले 8125 नए कोरोना संक्रमित, साथ ही प्रदेश में 21 मरीजों की हुई मौत, 5 मरीजों की मौत जयपुर में और 5 मरीजों की मौत हुई जोधपुर में, प्रदेश में कोरोना एक्टिव की संख्या है 80,488

देश में 24 घंटे में 2.35 लाख कोरोना के नए केस
देश में 24 घंटे में 2.35 लाख कोरोना के नए केस

Leave a Reply