img 20230208 wa0246
img 20230208 wa0246

संसद के बजट सत्र में अडाणी मामले को लेकर जारी हंगामे के बीच शेर-ओ-शायरी के लिए पहचाने जाने वाले आरपीआई (ए) सांसद रामदास अठावले के भाषण से सदन में गूंजे जबरदस्त ठहाके, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए रामदास अठावले ने शायरी के जरिए कांग्रेस पर खूब कसे तंज, रामदास ने कहा- ‘राष्ट्रपति जी का अभिभाषण मजबूत करेगा भारत नेशन, विरोध करना है कांग्रेस का फैशन, इसलिए मैं उनके विरोध में कर रहा हूं भाषण, कांग्रेसवालों जितनी बढ़ानी है बढ़ाओ दाढ़ी, लेकिन मोदी जी की बहुत मजबूत है बॉडी, मोदी जी को मालूम है देश के तमाम लोगों की नाड़ी, तो कांग्रेस की कैसे चलेगी उनके सामने गाड़ी? मोदी जी आदमी हैं खास, इसलिए उनके साथ है रामदास, मोदी जी को विकास की है आस, इसलिए राजनीति में वे हो गए हैं पास, मैं कांग्रेसवालों का करता हूं आभार व्यक्त, वे रोज आ रहे थे वेल में, ये है मोदी सरकार के विकास की गंगा, काहे के लिए लेते हैं उनके साथ पंगा, दंगा छोड़कर आपने इस चर्चा में भाग लिया, इसलिए कांग्रेस समेत विपक्ष का करता हूं आभार व्यक्त, और करता हूं आशा कि आप हमेशा उधर रहेंगे और हम लोग रहेंगे इधर, आप भारत जोड़ो यात्रा पर चल रहे थे, लेकिन भारत को जोड़ दिया है बाबा साहेब आंबेडकर ने, झगड़े होते रहते हैं, लेकिन फिर भी एक हैं हम, यहां कुछ भी हो जाएगा देश टूटेगा नहीं, पहले हमने कांग्रेस को हटाया, फिर हमने जम्मू-कश्मीर से 370 को हटाया

Leave a Reply