Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दलित बेटी के ब्याह में दबंगों का अडंगा, मसीहा बने किरोड़ी मीणा...

दलित बेटी के ब्याह में दबंगों का अडंगा, मसीहा बने किरोड़ी मीणा ने मुख्य सचिव से मिलकर दिलाई राहत

Google search engineGoogle search engine

फिर एक बार दलित परिवार के लिए मसीहा बने दिग्गज भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल, दलित परिवार की एक बेटी के ब्याह में दबंगों की ओर से डाला जा रहा था अड़ंगा, ऐसे में डॉ किरोड़ी मीणा ने मुख्य सचिव से मिलकर मामले में बेटी को न केवल सरकारी सुरक्षा मुहैया करवाई, बल्कि जिला कलेक्टर ने ख़ुद भी शादी में मौजूद रहने का दिया आश्वासन भी, रामगढ़ पचवारा के गांव चांदाबास में दबंग कुछ दलित परिवार की बेटी पूजा का कल होने वाले विवाह को नहीं होने दे रहे थे सम्पन्न, इन दबंगों को प्राप्त है राजनीतिक संरक्षण, जिसके चलते प्रशासन नहीं कर रहा था सुनवाई, पूर्व में भी पूजा की दो बहनों के विवाह के समय भी इन दबंगों ने डाली थी अड़चन, और तब भी सांसद किरोड़ी मीणा ने अपनी मौजूदगी में थाने में सम्पन्न करवाई थी तेल की रस्म, वहीं अब पूजा की शादी में डाली दबंगों ने अड़चन तो डॉ किरोड़ी मीणा दलित परिवार को लेकर सचिवालय में पहुंचे मुख्य सचिव ऊषा शर्मा के पास, और दलित परिवार के साथ हो रहे अन्याय की व्यथा सुनाई मुख्य सचिव महोदया को, मुख्य सचिव ने डॉ मीणा के की बात को सुनकर तत्काल दौसा कलेक्टर से फ़ोन पर मामले को लेकर की चर्चा और दिए आवश्यक निर्देश, मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया की बच्ची की शादी में नहीं आएगी कोई अड़चन, इस दौरान बेटी पूजा न्याय के लिए परिजनों के साथ बैठी रही सचिवालय स्थित गांधी प्रतिमा के सामने, पूजा ने कहा की कल मेरी शादी है पर बदमाश मेरी शादी में डाल रहे हैं अड़चन, उन बदमाशों को प्राप्त है गहलोत सरकार में मंत्री परसादी लाल मीणा का आशीर्वाद और संरक्षण, इस कारण ज़िला प्रशासन भी नहीं कर पा रहा दलित परिवार की कोई मदद, वहीं सचिवालय में रहते ही कुछ देर में सांसद किरोड़ी मीना के पास आया दौसा कलेक्टर का कॉल, कलेक्टर ने सांसद किरोड़ी मीणा को आश्वस्त करते हुए कहा कि विवाह निर्विघ्न होगा संपन्न और मैं स्वयं इसमें होउंगा सम्मिलित

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img